Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) के लिए राजनीतिक दलों के बीच चुनावी घमासान तेज हो चुका है. यूपी में चौथे चरण के लिए बुधवार 23 फरवरी को 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए चुनाव प्रचार का दौर थम चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है और बदहाली से बचाने का चुनाव है. प्रदेश में सपा के गठबंधन की ऐतिहासिक सरकार बनने जा रही है. प्रयागराज (Prayagraj) की जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे.’
पांचवें चरण की वोटिंग के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसे मतदान के बाद लागू किया जाएगा. जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई बढ़ाई है तब से जनता त्रस्त है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं, भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है और उससे बड़ा नेता उससे बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है. इस चुनाव में इन झूठे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी बल्कि पूरी तरह साफ कर देगी. झूठ बोलने वाले बीजेपी के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं. लेकिन जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे.’
अखिलेश यादव ने विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘बाबा मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा काम है नाम बदलना. जब देखो तब नाम बदल देते थे जब मन हुआ तब लेकिन अब उनका नया नाम पड़ गया है. एक अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम बाबा बुलडोजर रख दिया है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बाबा आजकर गर्मी निकालने की बात कहते हैैं, लेकिन इस चुनाव में जनता उनकी भाप निकाल देगी. ये शिलान्यास करने वाले बाबा मुख्यमंत्री हैं. उद्घाटन के बाद फिर उद्घाटन करने वाले बाबा मुख्यमंत्री हैैं.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमारे बाबा की भाषा सुनी आपने. ये कुंभ की धरती है. यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे.’
अपने चुनावी घोषणा पत्र कर जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जब से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है तब से भाजपा की बत्ती गुल हो गई है और इनका ट्रांसफार्मर फुंक गया है.’ अखिलेश यादव ने बताया कि, ‘सपा की सरकार बनेगी तो किसानों की समस्याओं का समाधान होगा. किसानों की सिंचाई माफ होगी और सभी फसलों की एमएसपी दी जायेगी. प्रदेश में सपा सरकार बनने पर किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा.’ बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा ने बड़े-बड़े विज्ञापन लगाए हैं कि 70 लाख नौजवानों को नौकरी दे दी. बताओ प्रयागराज के युवाओं को कितनी नौकरी मिली. लेकिन हमारी सरकार बनने पर उन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और उनकी फौज और पुलिस में भर्ती की जाएगी.’
यह भी पढ़े: जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा? फ्लॉप फिल्मों के निर्देशक हैं अखिलेश- बोले शिवराज
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘पहले दूसरे,चरण को मिलाकर शतक लग चुका है सपा का. तीसरे और चौथे चरण को मिलाकर एक और शतक लग जाएगा. अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया. गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करते हैं. लेकिन लगातार लोग पैसा लेकर भाग रहे हैं. जो पहले भागे थे वो भी कहां के थे जो अभी भागा वो भी कहां का है. ट्राइबल लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ देंगे. उनको समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे मुझे पूरा भरोसा है कि सपा के सभी प्रत्याशियों की आप मदद करेंगे उनको जिताने का काम करेंगे.’