कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन आज, पहली बार नेता सीधे मुखिया को देंगे बजट पर सुझाव, फूट सकता है गुस्सा भी: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आज जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा आयोजन, दो चरणों में होने वाले इस प्रांतीय सम्मेलन में राजस्थान प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सहप्रभारी तरुण कुमार सहित, पीसीसी मेंम्बर, एआईसीसी मेंबर,विधायक/विधायक प्रत्याशी, पीसीसी पदाधिकारी, डिजिटल सदस्यता अभियान के कोर्डिनेटर समेत तमाम पदाधिकारी होंगे शामिल, वहीं पहली बार इस अधिवेशन के जरिए पार्टी के नेता अपनी सरकार के मुखिया को बजट में शामिल किए जा सकने वाले देंगे सुझाव, इसके बाद राजस्थान कांग्रेस की ओर से प्रस्ताव भी किया जाएगा पास, इसी बीच सूत्रों की मानें तो अधिवेशन में मंत्रियों की कार्यशैली और नौकरशाही के हावी होने को लेकर नाराज कांग्रेसी नेताओं का फूट सकता है गुस्सा, राजनीतिक नियुक्तियों से वंचित रहे विधायकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के निशाने पर रहेगी अफसरशाही, वहीं ऐसे कांग्रेसी नेता जो राजनीतिक नियुक्तियां पाने के बैठे थे इंतजार में, लेकिन अब यह तय हो गया है कि नहीं मिलेंगी और नियुक्तियां, वो नेता सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर करने में नहीं बरतेंगे कोताही भी

768 512 14508065 1100 14508065 1645235276575
768 512 14508065 1100 14508065 1645235276575
Google search engine