कांग्रेसी हिंदुओं से रखते हैं बैर, वे हर पुरस्कार को एक वर्ग विशेष के लिए मानते है आरक्षित- शेखावत

gajendra singh
gajendra singh

गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी सम्मान मिलने पर कांग्रेस कर रही है विरोध, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता साध रहे है भाजपा पर निशाना, इस मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने गीता प्रेस को गांधी सम्मान मिलने पर कांग्रेस के विरोध को बताया शर्मनाक, मंत्री शेखावत ने कहा- कांग्रेसी हिंदुओं से रखते है बैर, वे हर पुरस्कार को एक वर्ग विशेष के लिए मानते है आरक्षित, मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा- भारत की सनातन संस्कृति को सहेजने वाले गीताप्रेस गोरखपुर को गांधी पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा है लोकभावना का सम्मान, गांधीजी स्वयं प्रभु श्रीराम के रहे अनन्य भक्त, श्रीराम के देश में गीता प्रेस सांस्कृतिक विरासत की है महान संरक्षक, शर्मनाक है कि कांग्रेस इसका कर रही है विरोध, कांग्रेसी हिंदुओं से रखते है बैर, वे हर पुरस्कार को एक वर्ग विशेष के लिए मानते है आरक्षित

Google search engine