ED के सामने पेश होने से 7 दिन पहले कांग्रेस ने जारी किया सोनिया का हेल्थ अपडेट, आया था नाक से खून: नेशनल हेराल्ड केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नया समन, सोनिया को अब 23 जून को होना है ED के सामने पेश, लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने जारी किया सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट, कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुसार पोस्ट कोविड लक्षणों के चलते सोनिया गांधी का सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है इलाज, कांग्रेस के अनुसार सोनिया गांधी के श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में पाया गया है फंगल इन्फेक्शन, इसका और कोरोना के बाद दिखने वाले दूसरे लक्षणों का चल रहा है इलाज, बीते 12 जून को उनकी नाक से आया था खून जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में कराया गया था भर्ती, फिलहाल सोनिया गांधी डॉक्टरों की देख रेख में अस्पताल में है भर्ती, सूत्रों का कहना है इस हेल्थ अपडेट के सहारे सोनिया ED से आगे की तारीख देने की कर सकती है मांग, वहीं राहुल गांधी से तीन दौर की बातचीत के बाद सोमवार को होगी चौथे दौरे की बातचीत
RELATED ARTICLES