Politalks.News/AshokGehlot. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और दूकान पर हुई CBI की छापेमारी से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. सीएम गहलोत के भाई पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया. बता दें, इससे पहले सियासी संकट के दौरान ED भी अग्रसेन गहलोत पर कार्रवाई कर चुकी है. वहीं आज हुई CBI की इस छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘इस देश में फिलहाल बदले की राजनीति की जा रही है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई को कोई नहीं जानता है ठीक वैसे ही मेरे भाई को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब तमाम मीडिया चला रहा है कि सीबीआई का छापा पड़ गया.’
आपको बता दें, शुक्रवार को उस वक़्त प्रदेश की सियासत में यकायक हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के घर पर अलसुबह यकायक CBI की टीम पहुंच गई. उस समय अग्रसेन गहलोत भी घर पर ही थे. CBI की टीम में पांच अधिकारी दिल्ली और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं. फिलहाल टीम के सदस्य जांच में जुटे हैं और अंदर जाने कि किसी को भी अनुमति नहीं है. अपने बड़े भाई पर पहले ED और CBI की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चार दिन बाद दिल्ली से जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेट हेंगर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने तो टाइम मांगा था CBI, ED और इनकम टैक्स के चेयरमैन साहब से, 13 को टाइम मांगा, 15 को मुकदमा दर्ज हो गया और 17 को रेड हो गयी. पता नहीं ये क्या अप्रोच है इनकी ये समझ के परे है. जब सियासी संकट आया था प्रदेश सरकार पर तब भी ED की कार्रवाई हुई थी.’
सीएम गहलोत ने आगे अपने बड़े भाई और उनके परिवार के राजनीति से ना जुड़े होने की बात कही. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मेरे भाई अपना काम करते हैं और मैं अपना काम करता हूँ. उनका या उनके परिवार का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. मैंने खुद को अपने घर में सिर्फ इतना ही इन्वॉल्व रखा कि अगर घर में कोई शादी-ब्याह होते हैं तो मैं वर्कर की तरह ही जाता हूं. अब आप देखिए मैं अगर दिल्ली में एक्टिव हूं या मैं राहुल गांधी जी के इस मूवमेंट भाग ले रहा हूँ तो उसका बदला भाई से क्यों लिया जाता है?’ सीएम गहलोत ने सियासी संकट का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘जब सरकार पर क्राइसिस आया था तब भी ED की कार्रवाई हुई थी.’
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज देश में जिस तरह नरेंद्र मोदी जी के भाई को कोई नहीं जानता है उसी प्रकार से मेरे भाई को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब तमाम मीडिया चला रहा है कि सीएम गहलोत के भाई के घर पर सीबीआई का छापा पड़ गया. मैं राजनीति में हूँ तो इसमें परिवार के जो सदस्य हैं उनका क्या कसूर है? अगर राजनीति में कोई व्यक्ति है और उसके परिवार वालों पर अटैक हो और वो भी सरकार द्वारा, मैं समझता हूं कि उचित नहीं कहा जा सकता है, इससे कोई हम घबराने वाले नहीं हैं.’
पत्रकारों ने जब सीएम गहलोत से सवाल पूछा कि, ‘भाई के बहाने अशोक गहलोत को डराने-धमकाने की कोशिशें हो रही हैं?’ तो इसके जवाब में सीएम गहलोत ने कहा, ‘मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं मुझे क्या वो डराएंगे-धमकाएंगे, जो कल राजनीति में आए हैं. इनकी अभी रगड़ाई भी नहीं हुई है क्योंकि ये बड़े-बड़े पद पर बिना रगड़ाई के ही आ गए हैं. चाहे बीजेपी के हों चाहे कोई भी लोग हों, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस में लोग आते हैं तो उनकी रगड़ाई पूरी होती है तब वह नेता बनता है. भाजपा में भी कई लोग आ गए ऊपर से, अचानक आ गए हैं और सरकारें आ गईं मोदी जी के नाम पर, बड़े-बड़े पद पर आ गए बिना रगड़ाई के.’
वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मिले ED के समन के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज मैं जयपुर आया हूँ, और रविवार की शाम वापस दिल्ली जाकर सोमवार को कांग्रेस के प्रदर्शन में भाग लूंगा. हम बार-बार कह रहे हैं कि वो नॉन-प्रॉफिटेबल कंपनियां हैं, वहां का 1 रुपया भी सोनिया राहुल नहीं ले सकते हैं चाहें तो भी, तो ये मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो गई ये बताएं?’ वहीं देश में बिगड़ रहे साम्प्रदायिक माहौल का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज देश में महंगाई बड़ा मुद्दा है, बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है. आज तनाव है गांव-गांव में, मैं बार-बार कहता हूं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हिंदू-मुसलमानों के बीच में इतनी बड़ी दरार हो गई है.’
यह भी पढ़े: अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर उतरी RLP, बेनीवाल ने राजनाथ पर लगाए वादखिलाफी के आरोप
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज देश में ये स्थिति पैदा हो गई है कि, जहां मुसलमान ज्यादा हैं वहां हिंदू चैन से नहीं सो सकता और जहां हिंदू ज्यादा हैं वहां मुसलमान चैन से नहीं सो सकता.’ जिसकी संख्या कम होती है वो ज्यादा डरता है, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम हो, क्या ये देशहित में है क्या? देश इस प्रकार विकास कर पाएगा क्या? जब अशांति रहेगी, तनाव रहेगा तो?’ वहीं केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘केंद्र की जो अग्निपथ योजना शुरू हुई है इसमें नौजवानों में बहुत आक्रोश है. मैं उनसे आह्वान करूंगा कि कोई उनको आंदोलन करना है करें परंतु हिंसा नहीं करें. मेरा आह्वान उनसे भी रहेगा, आंदोलन करें वो, अपनी बात कहें, उसमें हम वेलकम करेंगे.