अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर उतरी RLP, बेनीवाल ने राजनाथ पर लगाए वादखिलाफी के आरोप

आज RLP के जवानों ने दिल्ली को चेता दिया, केन्द्र सरकार को झुकना पड़ेगा और TOD को लेना पड़ेगा वापस, देश की सरकार ने पहले किसानों को छला और अब जवानों को छलने की हो रही है तैयारी, लेकिन जिन जवानों के दम पर प्रधानमंत्री सत्ता के शिखर पर बैठे हैं, वो जवान बीजेपी का दिमाग देश के अंदर कर देगा ठीक, जरूरत पड़ी तो राजस्थान से हम नौजवानों के साथ करेंगे दिल्ली कूच- बेनीवाल

आरएलपी का विरोध प्रदर्शन
आरएलपी का विरोध प्रदर्शन

Politalks.News/AgnipathScheme/HanumanBeniwal. अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में सियासी घमासान बहुत तेज हो चूका है. देशभर में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतारकर अगर प्रदर्शन कर रहा है. उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल सहित कई राज्यों युवा सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में आज राजस्थान नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में प्रदेश के कई जिलों में केंद्र की इस नीति का विरोध किया गया. सांसद बेनीवाल ने राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की तादाद में सेना भर्ती में हिस्सा लेने वाले नौजवानों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. बेनीवाल ने कहा कि, ‘राजनाथ सिंह ने अपना वादा तोड़ दिया. जिन जवानों के दम पर प्रधानमंत्री सत्ता के शिखर पर बैठे हैं अब वो जवान ही बीजेपी का दिमाग देश के अंदर ठीक करेगा.’

लंबे समय से लंबित पड़ी सेना भर्तियों के इत्तर केंद्र ने अग्निपथ योजना का शिगूफा छोड़ दिया है. केंद्र की इस योजना का पुरे देश में विरोध हो रहा है साथ ही बेरोजगार युवाओं ने अब उग्र रूप धारण कर लिया है. बिहार में जहां युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर कई ट्रेनों में आगा लगा दी तो वहीं कुछ युवाओं ने नवादा में स्थिति बीजेपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी बेरोजगार युवाओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं राजस्थान में बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आज पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और युवाओं ने जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर केन्द्र सरकार का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की.

हनुमान बेनीवाल 01
हनुमान बेनीवाल 01

यह भी पढ़े: सरकार के अग्निपथ पर अग्निवीरों का अग्निप्रदर्शन, फूंका बीजेपी कार्यालय, बोले- अर्थी दो या भर्ती दो

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा गुरुवार को राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों व कई उपखंड  तथा तहसील मुख्यालयों पर केंद्र सरकार द्वारा सेना में संविदा आधारित ली जाने वाली भर्ती की योजना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया. पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल स्वयं जयपुर मुख्यालय पर मौजूद रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के मार्फत दिए ज्ञापन में मांग करते हुए लिखा कि, ‘एक तरफ रक्षा मंत्री का यह कहना है कि अग्निपथ योजना से भारतीय सेनाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे. लेकिन सत्य यह है कि सेना में संविदा आधारित भर्ती की यह कार्ययोजना किसी भी रूप में देश जनमानस व भारतीय सेना के हित में नहीं है. ऐसे में सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए ऐसी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाना चाहिए.

हनुमान बेनीवाल 02
हनुमान बेनीवाल 02

सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘राजस्थान सहित देश के कई सेना भर्ती केंद्रों द्वारा करवाई गई सेना भर्ती रैलियों का आयोजन अधूरा पड़ा है. ऐसे में अधूरी भर्तियों की सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करने व भारतीय वायु सेना की अधूरी भर्तियों को भी जल्द से जल्द पुरा करने तथा नौ सेना की भर्तीयों का आयोजन भी शुरू किया जाए. साथ ही पुराने पेटर्न पर दो वर्ष की आयु युवाओं में शिथिलता देते हुए सेना भर्ती रैलियों का आयोजन प्रारंभ किया जाए.’ सांसद बेनीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में उठी विरोध की यह लहर देश भर में फैलेगी और जिस तरह काले कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र को अपना निर्णय बदलना पड़ा उसी तर्ज पर सेना भर्ती में टीओडी के इस निर्णय को भी बदलना पड़ेगा.’

यह भी पढ़े: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बीच से बिना संबोधन क्यों चलीं गईं मैडम राजे? जानिए इस खास रिपोर्ट में

सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘राजस्थान सहित सात राज्य के प्रतिनिधिमंडल के साथ मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और लोक सभा में भी इस मुद्दे को उठाया था. उस समय रक्षा मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया था और कहा था कि जल्द ही आयु में छूट देने व सेना भर्ती रैलियों को प्रारंभ कर दिया जायेगा. लेकिन रक्षा मंत्री भी अपने वादे से मुकर गए.’ सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘युवाओं का बहुत बड़ा योगदान मोदी सरकार को बनाने में रहा मगर अब युवाओं का पुरजोर विरोध केंद्र को झेलना पड़ेगा. जिन जवानों के दम पर प्रधानमंत्री सत्ता के शिखर पर बैठे हैं, वो जवान बीजेपी का दिमाग देश के अंदर ठीक कर देगा. ये राजस्थान का प्रदर्शन तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर आने वाले समय में जवान अभी और दिखा देगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो राजस्थान से हम नौजवानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे। सेना जैसे अंग में संविदा भर्ती करना न केवल बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है बल्कि सेना के लिए भी उचित नहीं है.

 

नागौर सांसद हनुमान गुरूवार को जहां स्वयं जयपुर में प्रदर्शन में मौजूद रहे तो वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग जोधपुर, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल नागौर, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी अजमेर, पूर्व मंत्री व प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना अलवर, प्रदेश मंत्री छुट्टन यादव जयपुर , उदयलाल डांगी उदयपुर और उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर सहित अन्य पदाधिकारी अपने अपने जिलों में मौजूद रहे.

Leave a Reply