आज से देश में लागू हो रहे हैं तीन कानून, इन तीन कानूनों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा भाजपा पर निशाना, खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद मोदी जी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का कर रहें हैं ख़ूब दिखावा, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन क़ानून हो रहे हैं लागू, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन किए गए पारित, INDIA अब ये बुलडोज़र न्याय नहीं चलने देगा संसदीय प्रणाली पर