राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर दिया बड़ा बयान, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कृषि मंडी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को कर रहे थे संबोधित, वही इस दौरान किरोड़ी मीणा ने टोंक में लोगों से कहा- आपने 10 साल तक आपकी सेवा करने वाले सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को हरा दिया, मैं आपको कहना चाहता हूं कि जिसको आपने चुनकर भेजा है, उसका 5 साल में फोन नंबर और ठिकाना भी पता चल जाए तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति, आगे किरोड़ी मीणा ने कहा- टोंक की जनता ईआरसीपी को भूल गई और 10 साल तक सेवा करने वाले सुखबीर सिंह जौनापुरिया को हरा दिया, जनता ने सोचा कि भाजपा 400 पार चली गई तो वह आरक्षण खत्म कर देगी और वह कांग्रेस के बहकावे में आ गई और हरा दिया चुनाव, याद दिला दें मंत्री किरोड़ी मीणा ने लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान सार्वजनिक तौर पर घोषणा की थी कि अगर बीजेपी उम्मीदवार दौसा सीट हारा तो वे मंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा