कांग्रेस नेता ठगी का शिकार, थमा दी फर्जी पॉलिसी, एक्सीडेंट होने पर क्लेम किया तो सामने आई हकीकत: इंदौर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ में फर्जी पॉलिसी के नाम पर हुई ठगी, एक बीमा एजेंट ने बनाकर दे दी उनकी गाड़ी की नकली पॉलिसी, जब एक एक्सीडेंट के बाद काग्रेस नेता ने बीमा कंपनी में किया क्लेम तो पॉलिसी फर्जी होने की बात आई सामने, आरोपी ने पुरानी पॉलिसी का नंबर डालकर बना दी थी नई पॉलिसी, यह धोखाधड़ी सामने आते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने दर्ज करवाई शिकायत, एजेंट गुरुचरण भाटिया के खिलाफ दर्ज करवाया केस, यादव ने भाटिया को गाड़ी की बीमा पॉलिसी के लिए दिए थे 20 हजार रुपए, जांच में सामने आय़ा है कि यादव की पुरानी पॉलिसी पर ही नए नंबर चढ़ाकर तैयार की गई थी फर्जी पॉलिसी, सियासी गलियारों में इस वाक्ये को लेकर चर्चाओं का दौर है जारी, कोई ऐसा भी है जो नेताओं को ठग ले गया
RELATED ARTICLES