राफेल डील में नए खुलासे पर भड़की कांग्रेस- ये सबसे बड़ा रक्षा घोटाला, भ्रष्टाचार दफनाने की हो रही कोशिश: राफेल डील पर एक बार फिर आरोपों का सिलसिला शुरू, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप- ‘मोदी सरकार द्वारा राफेल डील में भ्रष्टाचार को दफनाने के लिए चलाया जा रहा है ऑपरेशन कवर अप, पिछले 5 सालों में जो आरोप है वो देश की सत्ता में बैठे उच्चतम लोगों तक है जा रहा’, कांग्रेस ने कहा- ‘मोदी सरकार और सीबीआई ने पिछले 36 महीनों से कमीशन और भ्रष्टाचार के सबूतों पर क्यों नहीं की कार्रवाई? इस मामले को क्यों दफनाया गया? कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- ‘4 अक्टूबर 2018 को बीजेपी के पूर्व मंत्री और एक वरिष्ठ वकील ने तत्कालीन CBI के निदेशक को सौंपे थे दस्तावेज, 11 अक्टूबर 2018 को मॉरीशस सरकार ने भी CBI को सौंपे दस्तावेज, उसके बाद शुरू नहीं होती है कोई जांच और आधी रात को हटा दिया जाता है आलोक वर्मा, 36 महीनों में कोई क्यों नहीं की कार्रवाई? ये कोई 60-65 करोड़ घोटाले का मामला नहीं है ये है सबसे बड़ा रक्षा घोटाला’, फ्रांस के एक वेब पोर्टल ने राफेल डील में कमीशनखोरी का किया है खुलासा

राफेल डील में नए खुलासे पर भड़की कांग्रेस
राफेल डील में नए खुलासे पर भड़की कांग्रेस

Leave a Reply