नवाब ने खरीदी दाऊद के करीबियों से जमीन, मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंधों के सबूत दूंगा पवार को- फडणवीस: ड्रग्स केस में आरोप प्रत्यारोप की सियासत तेज, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई ड्रग्स केस में BJP के दिग्गज नेताओं की संलिप्तता के लगाए थे आरोप, जिसके बाद उनके बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज फोड़ा ‘सियासी बम’, मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान फडणवीस ने मलिक पर लगाए दाऊद से संबंध होने के आरोप, साथ ही फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों का भी किया जिक्र, कहा- ‘नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ है लेना-देना, जो सन 1993 के मुंबई धमाकों में ठहराए गए थे आरोपी, उन्हीं दोषियों से बाजार से कम भाव पर मलिक ने खरीदी थी जमीन, लेकिन क्या यह डील टाडा के तहत अहम जमीन को जब्त होने से बचाने के लिए किया गया था?’, फडणवीस ने कहा- ‘मैं अपने इस दावे से जुड़े दस्तावेज सौंपूंगा अधिकारियों और NCP प्रमुख शरद पवार को’, अब फडणवीस के आरोपों का जवाब देने के लिए मलिक भी करने वाले हैं प्रेस वार्ता

नवाब ने खरीदी दाऊद के करीबियों से जमीन
नवाब ने खरीदी दाऊद के करीबियों से जमीन

Leave a Reply