फडणवीस बम तो नहीं फूटा, अब कल सुबह फूटेगा अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम, करूंगा बड़ा खुलासा- मलिक: महाराष्ट्र में दो दिग्गजों देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक की सियासी बयानबाजी से गरमाई राजनीति, मुंबई ड्रग्स केस को लेकर शुरू हुई बयानबाजी के अंडरवर्ल्ड से जुड़े तार, देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर लगाए अंडरवर्ल्ड से सम्बंधों के गम्भीर आरोप, तो बदले में नवाब मलिक ने भी किया तगड़ा सियासी पलटवार, कहा- ‘देवेंद्र फडणवीस अगर आप झूठ बोलते हो तो जरा ढंग से तो बोलो, नवाब मलिक के ना तो किसी अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रहे और ना ही कभी मैंने बम ब्लास्ट के आरोपियों से खरीदी है कोई संपत्ति, आज आपने शुरू किया है अंडरवर्ल्ड का गेम, साथ ही आज आप कह रहे थे कि आप 10 बजे फोड़ेंगे बम, लेकिन यह बम नहीं बल्कि है आपका आडम्बर, लेकिन नवाब मलिक कल सुबह मुंबई में गिरायेगा अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम, और देश को बताएगा कि देवेंद्र फडणवीस किस तरह अंडरवर्ल्ड के जरिये पुरे शहर को बनाये हुए है होस्टेज, साथ ही किस तरह एक अंडरवर्ल्ड का सरगना जो विदेश में बैठकर इस शहर से करता था उगाही, वो सरगना किसके लिए करता था काम, ये सब में बताऊंगा कल सुबह 10 बजे’

img 20211109 wa0152
img 20211109 wa0152

Leave a Reply