जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में हमेशा याद किया जाएगा कर्नल साहब के अमूल्य योगदान को- वसुन्धरा राजे: विगत लम्बे समय से बीमार चल रहे दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से सियासी जगत में शोक की लहर, प्रदेश के तमाम दिग्गजों ने दिवंगत कर्नल बैंसला को अर्पित की श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रकट की संवदेना, कहा- गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुन कर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ, उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को दी आवाज, उनका निधन मेरे लिए है व्यक्तिगत क्षति, मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की करती हूं कामना, कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए किया संघर्ष, समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में निभाई अपनी अहम भूमिका, जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में दिए गए कर्नल साहब के अमूल्य योगदान को सदैव किया जाएगा याद
RELATED ARTICLES