Mahipal Singh Makrana
Mahipal Singh Makrana

राजस्थान में राजपूत समाज के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद गरमाया सियासी माहौल, गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समाज में है भारी आक्रोश, राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने दी कड़ी चेतावनी, कहा- जब तक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों का नहीं हो जाता एनकाउंटर, तब तक हम राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को नहीं लेने देंगे शपथ, मकराना ने मांग करते हुए कहा- उनकी हैं तीन प्रमुख मांगे, जिनमें इस मामले की जांच एनआईए से कराने, आरोपियों का इनकाउंटर करने एवं गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की उच्च न्यायालय के जज से जांच करवाने की मांग है शामिल, सीएम का शपथ ग्रहण बाद में होगा, पहले गोगामेड़ी के साथ होगा न्याय

Leave a Reply