राजस्थान में राजपूत समाज के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद गर्माई राजनीति, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच NIA से कराने की उठाई मांग, पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने कहा- ATS, SOG ओर पंजाब पुलिस ने गोगामेड़ी की जान को बताया था खतरा, जांच के लिए कहा था, तो भी गोगामेड़ी को उपलब्ध नहीं कराई गई सुरक्षा, समाज के कार्यकर्ता की हत्या होना सरकार के माथे पर है कलंक, ट्रांजिट पीरियड है नई सरकार का होने वाला है गठन, वर्तमान सरकार की कारगुजारियां ला रही है रंग, समय बदलेगा इन माफिया की कमर तोड़ने के लिए आगे किया जाएगा काम, सरकार से मांग है कि इस पूरे मामले की जांच सौंप दी जाए NIA को, DGP और ADG SOG के संज्ञान में आया था मामला, पंजाब का पत्र आने के बाद अनजान नंबरों से दर्जनों बार गोगामेड़ी को मिली थी धमकी, इस पूरे मामले की जांच NIA से करवाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखूंगा पत्र