breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुडी सबसे बड़ी खबर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव हारने के बाद किया सबसे बड़ा खुलासा, लोकेश शर्मा लगातार गहलोत को लेकर कर रहे है कई बड़े खुलासे, अब लोकेश शर्मा ने अपने बयान में सचिन पायलट को लेकर भी किया खुलासा, लोकेश शर्मा ने कहा- साल 2019 में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के समय गहलोत ने करवाए थे सचिन पायलट के फ़ोन टेप, लोकेश का कहना है कि राजनितिक संकट के दौरान सचिन पायलट की सभी गतिविधियों पर रखी जा रही थी नजर, लोकेश शर्मा ने आगे कहा- राजस्थान में राजनीतिक संकट के दौरान, जब सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ गए थे मानेसर, तब राज्य सरकार सचिन पायलट और जिन लोगों से वह मिल रहे थे उन पर रख रही थी नजर, लोकेश ने आगे बड़ा खुलासा करते हुए कहा- उस दौरान सचिन पायलट पर नजर रखी जा रही थी कि वह कहां जा रहे थे और वह फोन पर किससे कर रहे हैं बात, ताकि सुधारात्मक उपाय किए जा सकें, शायद मॉनिटरिंग की वजह से ही हम कुछ लोगों को वापस ला सके, साथ ही लोकेश ने यह भी कहा- मॉनिटरिंग के तहत ही सचिन पायलट का पीछा किया जा रहा था और उनकी सभी गतिविधियों पर रखी जा रही थी नज़र, बता दें जब से राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं तभी से लोकेश शर्मा ने दिखाए है अपने तेवर और गहलोत को लेकर कर रहे है खुलासा

Leave a Reply