कोचिंग सिटी कोटा को सीएम गहलोत की सौगात, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए मुफ्त दी 1250 एकड़ जमीन: कोचिंग सिटी कोटा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, सीएम गहलोत का ट्वीट- ‘कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 1250 एकड़ जमीन मुफ्त की आवंटित, गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, सीएम गहलोत ने इसके लिए जिला कलेक्टर कोटा को जारी किए निर्देश, इस मंजूरी से कोटा में नए स्थान पर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम होगा जल्द ही शुरू’, सीएम गहलोत ने कोटावासियों को पुरानी मांग की पूरी, कोटा है देश का कोचिंग हब, देश के कोने-कोने से स्टूडेंट्स NEET और JEE की तैयारी के लिए आते हैं कोटा, कोचिंग सिटी में नया एयरपोर्ट बनने से स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत, कोटा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी किए हैं काफी प्रयास

कोचिंग सिटी कोटा को सीएम गहलोत की सौगात(FILE PHOTO)
कोचिंग सिटी कोटा को सीएम गहलोत की सौगात(FILE PHOTO)
Google search engine