होनहार छात्रों को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात, 3 साल के फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टैबलेट देगी सरकार: प्रदेश के 93 हजार होनहार स्टूडेंट्स को गहलोत सरकार 3 साल फ्री इंटरनेट के साथ देगी स्मार्ट टैबलेट, 8वीं, 10वीं और 12वीं में नंबरों के आधार पर होनहार बच्चों को बांटे जाएंगे टैबलेट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के स्टेट लेवल मुकाबलों की शुरुआत के मौके पर रविवार को एसएमएस स्टेडियम में की इसकी घोषणा, सीएम गहलोत ने कहा- ‘पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार ने होनहार स्टूडेंट को दिए थे लेपटॉप, जिससे स्टूडेंट्स को आईटी की मिल सकी शिक्षा, पिछली सरकार ने इस योजना को कर दिया था बन्द, युवाओं के हित में हम फिर इस योजना को कर रहे हैं शुरू, बीते 3 साल में कोविड के कारण नहीं हो सका इनका वितरण, इसलिए करीब 93,000 बच्चों को इस साल बांटे जाएंगे टैबलेट,’ ग्रामीण ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के दौरान CM अशोक गहलोत ने रैफरी बन मंत्री अशोक चांदना और महेंद्र चौधरी को एक दूसरे के खिलाफ खेलने भेजा कबड्डी, वहीं CM गहलोत के साथ सेल्फी लेने का खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त क्रेज

img 20221017 011634
img 20221017 011634

Leave a Reply