कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान आज, पीसीसी में 10 से शाम 4 बजे तक 414 डेलीगेट करेंगे वोट कास्ट: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की वोटिंग आज, चुनाव में राजस्थान के कुल 414 डेलीगेट करेंगे वोट कास्ट, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 6 घंटे तक चलेगी वोटिंग, उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है मुकाबला, दोनों ने राजस्थान में अपने पोलिंग एजेंट कर दिए हैं तय, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खड़गे के लिए 4 पदाधिकारियों को बनाया पोलिंग एजेंट, जबकि शशि थरूर के लिए रहेंगे 6 पोलिंग एजेंट, पीसीसी में दो पोलिंग बूथ पर होगा चुनाव, खड़गे के लिए दोनों पर दो-दो टीमें अल्टरनेटिवली रहेंगी तैनात, शशि थरूर के पोलिंग एजेंट के तौर पर रहेंगी 3-3 टीमें, राजस्थान में प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है (PRO) राजेंद्र कुम्पावत को, जिनकी निगरानी में होगा चुनाव, उनके साथ 4 डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर (DRO) भी रहेंगे तैनात, ये सभी रिटर्निंग ऑफिसर हैं राजस्थान के बाहर से, देश के हर राज्य में 1 PRO और 4 DRO पूरा कराएंगे चुनाव का प्रोसेस

1373717 congress chunav
1373717 congress chunav

Leave a Reply