सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, अच्छे आचरण के चलते 15 अगस्त को 51 कैदियों को किया जाएगा रिहा: 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर देश मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव, ऐसे में राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, सीएम गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न करागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को विशेष माफ़ी के तहत 15 अगस्त को रिहा करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘राज्य के विभिन्न कारागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त, 2022 को रिहा करने के प्रस्ताव को दी है मंजूरी, इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष की आयु से अधिक के 5 पुरूष कैदी तथा अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल हैं, आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बाद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण नहीं हो पा रहे थे रिहा’

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला
सीएम गहलोत का बड़ा फैसला

Leave a Reply