पायलट के सिपहसालार के निशाने पर सीएम गहलोत के सलाहकार- अजीब दुर्भाग्य है राजस्थान सरकार का…: एकजुटता के दावे के साथ हुए गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन की खुलने लगी पोल, सीएम गहलोत और पायलट कैम्प के बीच की सियासी खींचतान फिर होने लगी जगजाहिर, सीएम गहलोत के नवनियुक्त सलाहकार निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने की इसकी शुरुआत, इस पर पायलट के खास सिपहसालार श्रीमाधोपुर विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने किया जोरदार पलटवार, शेखावत का एक सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा जबरदस्त वायरल, पोस्ट में दर्शित पोस्टर में दीपेन्द्र सिंह ने लिखा- ‘अजीब दुर्भाग्य है राजस्थान सरकार का…. जिन लोगों को कांग्रेस पार्टी ने टिकट देना तक नहीं समझा था उचित, अब वो लोग देंगे मुख्यमंत्री को सलाह’, हालांकि वायरल होने के बाद डिलीट कर दिया गया है ये पोस्ट, 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने काट दिया था रामकेश मीणा का टिकट, इसी को लेकर सलाहकार बनने के बाद बीते रोज रामकेश ने निकाला था अपना गुबार, कहा- पायलट ने आलाकमान को गुमराह कर कटवाया जनाधार वाले नेताओं का टिकट…