मैडम राजे की मेवाड़ दर्शन यात्रा का आगाज, सांवलिया जी के दर्शन कर बोलीं- लेने आई हूं आशीर्वाद: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ‘देवदर्शन’ यात्रा का आगाज, मैडम राजे ने सबसे पहले आज सांवलिया सेठ के दरबार में झुकाया शीश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की, इसके बाद मैडम राजे ने एक सभा को संबोधित किया, इस दौरान बनी भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था को लेकर मैडम ने जताई नाराजगी भी, मंच से मैडम राजे ने कहा- ‘पार्टियां कयास लगा रही हैं कि यह है राजनीतिक यात्रा, मगर हर बात को राजनीति से जोड़ना है गलत, कोविड में कई लोगों ने अपनों को है खोया, उनके दुख में शरीक होने हूं आई, सांवलिया सेठ के दर्शन कर कोविड का असर कम होने का दिया है धन्यवाद, प्रदेशभर से पधारे जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं ने जिस स्नेहभाव से किया मेरा स्वागत, उसे देख में हूं हृदय से अभिभूत’

राजनीति से ना जोड़ें इस यात्रा को- मैडम राजे
राजनीति से ना जोड़ें इस यात्रा को- मैडम राजे

Leave a Reply