देर रात मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे रैन बसेरों में, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश: हर साल की भांति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जरूरतमंदों को कम्बल बांटकर की नए साल की शुरुआत, शनिवार देर रात रामनिवास बाग स्थित रैन बसेरे में पहुंचे सीएम गहलोत ने लोगों से मुलाकात की, वहां मौजूद लोगों का हाल चाल जाना और ठंड से बचने के लिए बांटे कम्बल, वहीं अधिकारियों को रैन बसेरे में रहने वाले लोगों की समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए दिशा निर्देश भी दिए सीएम गहलोत ने, इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘प्रदेश के सभी रैन बसेरों में की गई है निराश्रित लोगों के रहने की माकूल व्यवस्था, जिसके चलते उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का नहीं करना पड़ रहा है सामना,’ जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक रफीक खान,नगर निगम ग्रेटर महापौर शील धाभाई, निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर सहित अधिकारीगण भी सीएम गहलोत के साथ रहे मौजूद