दौसा के दिग्गजों की हुई मुलाकात, गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी मीणा से मिलने पहुंचे डॉ किरोड़ी मीणा: राजनीति में कब क्या हो किसी को नहीं होता पता, रीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं सहित कई योजनाओं को लेकर गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने की गहलोत के मंत्री से मुलाकात, आज सुबह जयपुर स्थित गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा से मिलने उनके आवास पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, दौसा संसदीय क्षेत्र से आने वाले दोनों दिग्गज नेताओं के बीच काफी देर तक हुई मुलाकात, सूत्रों की मानें तो कई सियासी और स्थानीय मुद्दों को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई लम्बी मुलाकात, मीणा समाज के कद्दावर नेताओं में होती है दोनों दिग्गजों की गिनती, इससे पहले हाल ही में समाज के ही कार्यक्रम में भी दोनों नेताओं ने एकसाथ की थी शिरकत

img 20220102 wa0128
img 20220102 wa0128
Google search engine