राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने सरकारी आवास पर बुलाई कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक, कांग्रेस हाईकमान के साथ दिल्ली में बैठक और प्रदेश में संगठनात्मक नियुक्तियों के बाद होने जा रही यह बैठक मानी जा रही है बेहद महत्वपूर्ण, बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों पर लग सकती है मुहर, आज शाम 6 बजे होने जा रही बैठक में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के सदस्य होंगे शामिल, सूत्रों की मानें तो 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सरकार लेकर आएगी कई अहम बिल, इसमें प्रमुख रूप से नकल विरोधी बिल, विश्वविद्यालय बिल और सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई अन्य बिल होंगे शामिल. सत्र से पहले आज कैबिनेट की बैठक में इन बिलों को दी जाएगी मंजूरी, इसके साथ ही कुछ विभागों के प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर