लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल एक बार फिर 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में करेंगे मीटिंग, इस बैठक में 25 दलों के शामिल होने की है संभावना, वही विपक्षी दलों की अगली बैठक से पहले सोनिया गांधी ने सभी पार्टियों को बुलाया डिनर पर, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भी गया है कॉल, सूत्रों के एक अनुसार सोनिया गांधी 18 जुलाई को होने वाली इस बैठक से ठीक एक दिन पहले इस डिनर का कर सकती हैं आयोजन, बता दें कि बिहार की राजधानी में पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में 15 पार्टियों ने लिया था हिस्सा, वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों को मीटिंग के लिए आमंत्रित करते हुए दिया बयान, कहा- पिछली बैठक सफल रही थी और कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, जरूरी है कि इस तरह की चर्चाएं आगे भी होती रहनी चाहिए