राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट की भूमिका पर बोले पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर राहुल गांधी के समर्थन में चल रहे कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में पहुँचने पर विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने की पत्रकारों से बातचीत, इस दौरान सचिन पायलट की भूमिका पर पत्रकारों के सवाल पर खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा- पार्टी आलाकमान तय करेगा पायलट की भूमिका, वहीं खिलाड़ी से पूछा गया सवाल, समर्थक के नाते आपकी भी तो होगी पायलट के लिए कुछ इच्छा ? इस पर खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा- इच्छाओं से नहीं चलता काम, पायलट को लेकर फैसला आलाकमान ही लेगा, जो फैसला किया जाएगा वह ठीक ही होगा, बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा को माना जाता है कट्टर पायलट समर्थक