गुढ़ा के कैटरीना वाले बयान पर CM गहलोत नाराज- मर्यादा से बाहर जाकर करेंगे राजनीति तो कोई नहीं…: अपनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बनाने की बात कहने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी, सीएम गहलोत ने राज्य मंत्री गुढ़ा को मर्यादा में रहने की दी नसीहत, राज्यमंत्री गुढ़ा ने अपने क्षेत्र के एक कार्यक्रम में अफसरों से कहा था- ‘हेमा मालिनी अब हो गई बूढ़ी, अब तो कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए सड़कें’, गुढ़ा के इस बयान पर सीएम गहलोत ने जताई है गंभीर नाराजगी, सीएम अशोक गहलोत ने सूरत में कहा- ‘इस तरह के कमेंट नहीं है उचित, कई बार ऐसे कमेंट राजस्थान से और अन्य राज्यों से भी आते, राजस्थान हो या अन्य राज्य का कोई हो व्यक्ति, उन्हें मर्यादा का रखना चाहिए ख्याल, मर्यादा से बाहर जाकर राजनीति करेंगे तो उसे कोई नहीं करेगा पसंद, मंत्री हो या मुख्यमंत्री सभी को रखनी चाहिए मर्यादा’

कैटरीना पर गुढ़ा के बयान पर सीएम गहलोत नाराज
कैटरीना पर गुढ़ा के बयान पर सीएम गहलोत नाराज
Google search engine