सिद्धू ने फिर खोला चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा- ड्रग्स STF की रिपोर्ट नहीं खुली तो बैठूंगा मरणव्रत पर: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने फिर चन्नी सरकार को दी चेतावनी, मोगा रैली में सिद्धू का बड़ा बयान- ‘सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि वह पार्टी की हिदायत पर हैं चलते, मैं कह रहा हूं कि अगर ड्रग्स की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिपोर्ट न खुली तो मरणव्रत पर जाउंगा बैठ, कोर्ट की हिदायत है कि यह रिपोर्ट खोलो और जिम्मेदार लोगों पर करो कार्रवाई’, सिद्धू इससे पहले भी एडवोकेट जनरल और डीजीपी की नियुक्ति को लेकर भिड़ चुके हैं चन्नी सरकार से

सिद्धू ने फिर खोला चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा
सिद्धू ने फिर खोला चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा
Google search engine