सीएम गहलोत ने भरूच पहुंच अहमद भाई को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- उनका हमारे बीच से जाना दुखद: कांग्रेस के ट्रबल शूटर रहे अहमद पटेल की पहली पुण्यतिथि आज, गुजरात के भरूच (अंकलेश्वर) पहुंच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेसी दिग्गज अहमद पटेल को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि, पटेल के परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस, सीएम गहलोत ने पटेल को याद करते हुए कहा- ‘हमारे बीच से अहमद भाई का जाना है दुखद, उनका जब इलाज चल रहा था तब भी वे AICC का कर रहे थे काम, जीवन के अंतिम क्षणों में भी की कांग्रेस की सेवा, 1977 में देशभर में कांग्रेस की हार के बावजूद जीते थे यहां से, वो सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का करते थे सम्मान, कांग्रेस के कुशल संगठनकर्ता की भूमिका में रहे’, इस दौरान गुजरात कांग्रेस रघु शर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी रहे मौजूद, पटेल की पुण्यतिथि पर लगाया गया है दिव्यांग शिविर, इस पर सीएम गहलोत ने कहा- ‘अहमद भाई जो हमारे बीच नहीं रहे उनकी याद में अंकलेश्वर में जयपुर फुट द्वारा जो लगाया गया है शिविर, बहुत ही सुकून भरा है ये प्रोग्राम जो निःशक्त जनों को देता है एक नया जीवन, इसी मकसद से समाज सेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए हम हुए हैं हाजिर, ये शिविर दिव्यांगों के लिए साबित होंगे वरदान’

सीएम गहलोत ने भरूच पहुंच अहमद भाई को अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम गहलोत ने भरूच पहुंच अहमद भाई को अर्पित की श्रद्धांजलि

Leave a Reply