सरकारी कर्मचारियों को सीएम गहलोत की सौगात, अब साल में दो दिन बार मिलेगा पदोन्नति का लाभ: प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी एक और बड़ी सौगात, सीएम गहलोत ने वर्ष में दो बार विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित किए जाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, इस निर्णय के बाद सभी विभागों में विभागीय पदोन्नति समिति की नियमित बैठक के बाद भी रिक्त बचे पदों के लिए समिति की एक बैठक और हो सकेगी आयोजित, इससे अब सरकारी कर्मचारी को साल में दो बार मिल सकेगा पदोन्नति का लाभ, प्रस्ताव के अनुसार अब सभी सेवाओं में पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर यदि नियमित डीपीसी हो जाती है 30 सितंबर से पूर्व, और डीपीसी के पश्चात किसी पद/संवर्ग के 15 प्रतिशत से अधिक पद 31 दिसम्बर तक हो जाते हैं रिक्त, तो ऐसे पदों को भरने के लिए डीपीसी अनुशंसाओं का किया जा सकेगा रिव्यु, इसके साथ ही उसी वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक भरा जा सकेगा डीपीसी कर, वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से शुरू हो जाती है पदोन्नति की प्रक्रिया

1 45 620x400
1 45 620x400

Leave a Reply