सचिन पायलट द्वारा दिए गए अल्टीमेटम और मंत्रियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बोले सीएम गहलोत, सीएम गहलोत ने मंत्रियों के आरोप ओर सरकार को अल्टीमेटम देने के पत्रकारों के सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए कहा- आप लोग मीडिया वाले ज्यादा फैला देते हो इस तरह की बात को, हम उसमें नहीं रखते हैं विश्वास, हमारा मानना है कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर लड़े चुनाव और जीत कर आए, सीएम गहलोत ने राजस्थान को लेकर 26 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर कहा- बैठक में चर्चाएं होंगी, सभी लोग अपने अपने सुझाव देंगे, बैठक के बाद जो निर्देश आलाकमान के होंगे उसे मानेंगे, आलाकमान एक बार जो फैसला कर दे उसके बाद सभी उस फैसले को मानते हैं, हम उस काम पर लग जाते हैं, वहां जो चर्चा होंगी, उसमें हो सकता है कर्नाटका का अनुभव भी हमारे काम आए, जो भी फैसले बैठक में होंगे, उसको हम मानेंगे, किस प्रकार हम राजस्थान में राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रिपीट करवा सकते हैं, उस पर चर्चा होगी, यह जनहित और देश हित में भी है