हेट स्पीच मामले में कोर्ट से आजम खान को मिली बड़ी राहत

azam khan
azam khan

हेट स्पीच मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, मामले में आजम खान हुए बरी, निचली कोर्ट से हुई थी तीन साल की सजा, 2019 में रामपुर की मिलक विधानसभा में एक जनसभा में कथित तौर पर आजम ने की थी आपत्तिजनक और भड़काउ टिप्पिणयां, रामपुर सीट से आजम की विधायकी जाने के बाद बतौर बीजेपी उम्मीदवार जीते आकाश सक्सेना ने ही की थी इस मामले की शिकायत, जिसके चलते दोषी साबित हुए थे आजम, इसी मामले में रामपुर से गयी थी विधायकी, 27 अक्टूबर, 2022 को निचली अदालत ने हेट स्पीच मामले में हुई थी सजा, वोट देने का अधिकार भी गया था छिन, हालांकि वो सजा सेशन कोर्ट से हो गई है खारिज, अब स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी, सेशन कोर्ट से मिली इस राहत के बाद यूपी के राजनीतिक गलियारों में आजम खान की विधायकी को लेकर उठने लगी चर्चा, रामपुर सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना की हुई थी जीत.

Google search engine