CM गहलोत पहुंचे उदयपुर, चिंतन शिविर की तैयारियां जोरों पर, जोधपुर हिंसा के लिए BJP पर साधा निशाना: राजस्थान में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कोंग्रस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कर रहे हैं चर्चा, ताज अरावली होटल, अनंता रिसोर्ट और होटल ऑरिका में देखेंगे व्यवस्था, वहीं उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए जोधपुर हिंसा का किया जिक्र, कहा- ‘कल जोधपुर में जो कुछ हुआ कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि जहां दंगा भड़कने की स्थिति आए, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे हुए हैं तो क्या स्थिति बनती है, देश के अंदर क्या-क्या हालात हुए हैं यूपी के अंदर, बिहार के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए हैं, गुजरात के अंदर, उनका काले अक्षरों में लिखा गया है इतिहास, राजस्थान में हमेशा से यही है शांति और यही शांति इनको हजम नहीं हो रही’
RELATED ARTICLES