कबड्डी खेल कर सीएम गहलोत ने किया ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, विपक्ष से की ये मांग: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के लूणी पहुंच पाल गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का किया शुभारम्भ, इस दौरान सीएम गहलोत ने कबड्डी खेल कर कर किया ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, सीएम गहलोत को कबड्डी खेलता देख वहां मौजूद नेताओं ने लगाए सीएम गहलोत जिंदाबाद के नारे, इस दौरान सीएम गहलोत ने समारोह में आए प्रतिभागियों एवं आमजन से की मुलाकात, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा- ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की वजह से राजस्थान में बनेगा खेलों का माहौल, राजस्थान में जो प्रतिभाएं हैं उनकी इन खेलों के माध्यम से होगी खोज, ऐसे में मैं समझता हूं कि ये खेल हैं राजनीति से हटकर, प्रत्येक विचारधारा के लोग इसे बनाये सफल, आपस में प्रेम, भाईचारा, सद्भावना, ये बढ़े आपस में, ये ही है इसका मकसद और गांव में जब आपस में भाईचारा बढ़ता है तो फिर विकास तेज होता है गति से, ये थीम रखकर चल रहे हैं हम लोग, विपक्ष भी इस मुहीम में दे हमारा साथ’