Politalks.News/Delhi. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई आबकारी नीति को लेकर उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सूबे के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाकर सियासत को गरमा दिया है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने सूबे के उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर ही घोटाले का आरोप लगा दिया. आप विधायकों ने LG का इस्तीफा मांगते हुए आरोप लगाया कि खादी ग्रामोउद्योग का चेयरमैन रहते हुए दिल्ली के मौजूदा एलजी विनय कुमार सक्सेना ने नोटबंदी के दौरान नोटों की अदला-बदली कर 1400 करोड रुपये का भ्रष्टाचार किया है. तो वहीं विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान सदन में चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘बीजेपी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा में ऑपरेशन लोटस हुआ लेकिन दिल्ली में आकर फ़ैल हो गया.’
सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश रखते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी तीर चलाए. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामें के बाद विपक्ष के विधायकों को स्पीकर राखी बिड़ला ने सभी को पूरे दिन के लिए बाहर करने का आदेश दिया. वहीं आदमी पार्टी विधायक ने सदन में चर्चा के दौरान उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर घोटाले का आरोप लगया. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया. विधानसभा को संबोधित करते हुए दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘खादी विभाग में गांधी के नाम पर 1400 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस घोटाले को लेकर सीबीआई में मामला दर्ज हुआ, लेकिन इसमें LG का नाम तक नहीं लिखा गया. न सीबीआई ने रेड की, न FIR में नाम लिखा, लीपा पोती कर दी गई.’
दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि, ‘दो केशियर का स्टेटमेंट है कि उस समय खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहे विनय कुमार सक्सेना के दबाव में नोट बदले गए. केशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव को सलाम जिन्होंने घोटाला उजागर किया. जब देश लाइनों में लगा था तब तत्कालीन KVIC चेयरमैन विनय सक्सेना ब्लैक मनी को वाइट करने में लगे थे. केशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव ने स्टेटमेंट दिया है कि विनय सक्सेना ने तबादले की धमकी देकर पुराने नोटों को नए नोट में बदलवा लिया. हम मांग करते हैं कि सीबीआई की FIR में विनय कुमार सक्सेना का नाम डाला जाए. पाठक के इन आरोपों के बाद सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में उतर आए और नारेबाजी करने लगे. उनके हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
इसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप विधायकों ने LG का इस्तीफा मांगते हुए उनके इस्तीफे और उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग उठाई. वहीं सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘एक ओर जहां पूरी दुनिया में पेट्रोल डीजल के दाम घटते हैं तो वहीं भारत में इसका दाम लगातार बढ़ता रहता है. आखिर ये पैसा कहां जा रहा है. मैं बताता हूँ कि ये पैसा कहां जाता है. ये सारा का सारा पैसा ऑपरेशन लोटस में जाता है. जहां अलग-अलग राज्यों के विधायकों को डरा धमका के खरीदा जाता है. लेकिन बीजेपी दिल्ली में मात खा गई. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हुए थे लेकिन हमारे विधायक ईमानदार हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा में ऑपरेशन लोटस हुआ लेकिन दिल्ली में आकर फ़ैल हो गया.’
यह भी पढ़े: सत्ता में बैठे लोग कुर्सी की चिंता में भूल गए जनता की चिंता- मैडम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार
वहीं बीजेपी के सदन से वाकआउट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘यह बड़े दुख की बात है कि आज इतने अहम विषय पर चर्चा होनी है और विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया रख रहा है और वह चर्चा करना ही नहीं चाहते, केवल ड्रामेबाजी करना चाहते हैं.’ बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बहुत से लोगों ने एक टाइम की सब्जी लेने कम कर दी, दूध लेना कम कर दिया. लोगों से पूछते हैं तो बहुत से लोगों को लगता है कि महंगाई अपने आप हो रही है जबकि महंगाई अपने आप नहीं हो रही इन लोगों ने टैक्स लगाया है इस वजह से हो रही है. इन्होंने दही पर टैक्स लगा दिया, 75 साल में दही लस्सी छाछ गेहूं चावल पर टैक्स लगा दिया, इन पर तो टैक्स अंग्रेजों ने भी नहीं लगाया था ना.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मेरे गुजरात के दोस्त बता रहे थे कि इन्होंने तो गरभा डांस पर भी टैक्स लगा दिया ह. नवरात्रों में देवी के सामने गरबा डांस होता है उनको भी इन्होंने नहीं छोड़ा. टैक्स लगाने से अरबों खरबों रुपए इनके पास आ रहे हैं यह पैसा जा कहाँ रहा है? उनके कुछ खरबपति दोस्त हैं, उन्होंने बैंकों से हजारों करोड रुपए के कर्ज़ लिए, कर्ज लेने के बाद इनके दोस्तों की नियत खराब हो गई. उनके पास कर्ज लौटाने के पैसे हैं, लेकिन नियत खराब हो गई.’
वहीं अपनी सरकार की आबकारी नीति का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘यह नौटंकी कर रहे हैं, कह रहे हैं शराब में पैसा खा लिया. आज इनको ऊपर से आर्डर मिला है कि समय पर बात नहीं करनी बल्कि क्लासरूम की बात करनी हैं. कह रहे हैं टॉयलेट ज़्यादा बना दिये- हां जी बनाएंगे. आज हम विश्वास मत लेकर आए हैं लोग पूछ रहे हैं कि इसकी क्या जरूरत है. इसकी जरूरत है क्योंकि यह दिखाना है कि आम आदमी पार्टी का कोई विधायक मंत्री बिकाऊ नहीं है कट्टर ईमानदार है. विश्वास मत में हम दिखाएंगे कि एक भी विधायक नहीं बिका. चैलेंज करता हूं कि एक भी विधायक तोड़ कर दिखा दो.’