सीएम गहलोत ने गुस्से में फेंका माइक, तो शेखावत ने कसा तंज, कहा-गुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को

gajendra singh on gehlot
gajendra singh on gehlot

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कसा जोरदार तंज, कल सीएम अशोक गहलोत बाड़मेर के सर्किट हाउस में महिलाओं से कर रहे थे संवाद, इस दौरान उनको दो बार आया गुस्सा, दरअसल सीएम जैसे ही संवाद के दौरान बोलने लगे, तो माइक में वाइस प्रॉब्लम होने होने लगी, इस दौरान सीएम ने महिलाओं से माइक मांगते हुए हाथ में पकड़ा और खराब माइक को गुस्से में फेंक दिया नीचे, जिसके बाद कलेक्टर ने उठाया उस माइक को, अब सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत का ये वीडियो हो रहा है वायरल, वही इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज, शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा- गुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को, जनता के सामने ये तेवर दिखाने से क्या होगा, कोई समाधान भी तो निकले, वर्ना अकारण क्रोध तो सदा नुकसान ही करता है

Google search engine