पेपरलीक करोगे तो होगी कार्रवाई, आपके परिवार वालों को होगी तकलीफ- सीएम गहलोत

CM अशोक गहलोत प्रदेश के कोने कोने में जाकर राहत कैंपो का अवलोकन कर जनता से ले रहे है फीडबैक, इसी को लेकर आज गहलोत पहुंचे सांचोर, यहाँ उन्होंने जनसभा को किया संबोधित, पेपर लीक के मुद्दे पर कहा- पेपरलीक करने वालों कान खोल कर सुन लो, पेपरलीक के खिलाफ राजस्थान में कानून बन गया है, पेपरलीक नहीं होने चाहिए, बीजेपी पर भी बोला हमला

ashok gehlot
ashok gehlot

Gehlot’s rally in Sanchore: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों महंगाई राहत कैंपो को लेकर बेहद गंभीर है. प्रदेशवासियों को 10 योजनाओं में राहत देने की शुरुआत सीएम गहलोत ने गत 24 अप्रेल को की थी इसके बाद से सीएम गहलोत खुद प्रदेश के कोने कोने में जाकर राहत कैंपो का अवलोकन कर जनता से फीडबैक ले रहे है. सीएम गहलोत ने आज सांचोर में कैम्प का अवलोकर कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही पेपर लीक माफियाओं को भी सख्त हिदायत दी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांचोर में जनसभा को संबोधित करते हुए पेपरलीक करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पेपरलीक करने वालों कान खोल कर सुन लो, पेपरलीक के खिलाफ राजस्थान में कानून बन गया है, पेपरलीक नहीं होने चाहिए. पेपरलीक करोगे तो कार्रवाई होगी, आपके परिवार वालों को तकलीफ होगी, मैं नहीं चाहता हूं किसी को तकलीफ हो. पेपरलीक के जरिए जो पैसा कमाना चाहते हैं, उनसे लाखों युवाओं को निराशा होती है, पेपर लीक नहीं होने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः  गहलोत के मंत्री और पायलट समर्थक नेता फिर आपस में उलझे, कहा- ‘ज्ञान मत बांटिए…’

सीएम गहलोत बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट में हुई देरी का जिक्र कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट में भाजपा सरकार द्वारा की गई देरी की वजह से इस प्रोजेक्ट की लागत कई हज़ार करोड़ रुपए बढ़ गई है. बीजेपी के लोग सरकार बदलते ही हमारी अच्छी योजनाओं को बंद कर देते हैं. मैं इनकी अच्छी योजनाओं को बंद नहीं करता, इनकी योजनाओं को चलाता हूं. हमने रिफाइनरी शुरू की, इन्होंने बंद कर दी.

सीएम गहलोत ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्री शेखावत साहब जल संसाधन मंत्री घर के और तकलीफ घर वाले ही पा रहे हैं. उन्हें चिंता नहीं है, ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाओ, 13 जिलों की यह योजना है, पर उन्हें चिंता नहीं है.

सीएम गहलोत ने कहा की मैंने 19 जिले प्रदेश में नए बनाये, जिसमें से एक जिला सांचौर भी था. पूरे प्रदेश वासियों में नए जिले बनने से खुशी है. मेरा लक्ष्य है कि 2030 में राजस्थान देश का नंबर वन राज्य बने. सीएम गहलोत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश के 30 हज़ार बच्चों को फ्री में कोचिंग करवा रही है. प्रदेश के 500 बच्चों को हम पढ़ाई के लिए विदेश में भेज रहे हैं. प्रदेश में कोटा, सीकर और जयपुर में देशभर के बच्चे पढ़ रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के गरीब बच्चों को विदेशों में पढ़ाई के लिए शिक्षा, आना-जाना सब हमने फ्री किया है.

यह भी पढ़ेंः ‘राहुल बार बार जिस मुहब्बत की दुकान का करते है जिक्र, वह सिर्फ़ जिन्ना की…’ – सीपी जोशी का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पशु बीमा योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री योजनाओं का भी अपने संबोधन के दौरान जिक्र किया. सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में महिलाओं को हमने मुखिया बनाया है. प्रदेश की महिलाओं को हम बहुत जल्द हम स्मार्टफोन देंगे. हमारी सरकार चरणबद्ध रूप से एक करोड़ पैतीस लाख स्मार्टफोन महिलाओं को देगी जिसमें 3 साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा. प्रदेश में योजनाओं की कमी नहीं है. प्रदेश में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि हम गौशाला खोलने के लिए अनुदान दे रहे हैं. असली गौसेवा हम कर रहे हैं. नई नंदी शाला खोलने पर एक करोड़ तैतीस लाख रुपए का अनुदान दे रहे है. असली गौसेवा करने वाले हम लोग हैं और विपक्ष वाले कहते हैं कि हम सेवा कर रहे हैं. विपक्ष के लोग जाति, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, यह उचित नहीं है. रोजगार के लिए हम प्रदेशभर में कैंप लगा रहे हैं, जिसमें युवाओं को नौकरी मिल रही है. पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अच्छा काम हमारी सरकार कर रही है. हम सुशासन दे रहे हैं प्रदेश में एक करोड़ लोगों को हम पेंशन दे रहे हैं. भ्रस्टाचार पर जिस प्रकार के कदम हमारी सरकार ने उठाए हैं, उसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है. बीजेपी हमारी सरकार को बदनाम करती है. भ्रष्टाचार के मामलों में हमने किसी को नहीं बख्शा है. एसीबी ने बड़े से बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की है.

Leave a Reply