cp joshi on rahul gandhi
cp joshi on rahul gandhi

Cp joshi on Rahul Gandhi: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज राहुल गांधी के मोह्हबत की दुकान खोलने के बयान पर जोरदार पलटवार किया. सीपी जोशी ने राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताने वाले बयान की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि राहुल गांधी का यह बयान उनके मानसिक दिवालियापन को इंगित कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार बार जिस मुहब्बत की दुकान का जिक्र करते है, वह सिर्फ़ जिन्ना की बँटवारे वाली विचारधारा से प्रेरित है.

सीपी जोशी ने कहा कि मुस्लिम लीग पार्टी मजहब के आधार पर देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है. मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग और केरल वाली मुस्लिम लीग एक ही हैं या इनमें कोई अंतर है? राहुल गांधी ने जिस आईयूएमएल को सेक्युलर बताया है, पंडित नेहरू उसके गठन के खिलाफ थे. वह नहीं चाहते थे कि आजादी के बाद भारत में मुस्लिम लीग जैसी कोई पार्टी बने.

यह भी पढ़ेंः  ईआरसीपी योजना को लेकर सीएम गहलोत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बताया जिद्दी

सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका जाकर मुस्लिम लीग को धर्म निरपेक्ष बता रहे हैं. कल के दिन वे पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी संगठनों को भी शांति के दूत बतायेंगे. किसी समुदाय विशेष के लिए तुष्टिकरण की ऐसी नीति पूरे विश्व की किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं होगी. वोट के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है.

सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने अतीत में झांक कर देखना चाहिए कि किस तरह कांग्रेस की नीतियों के चलते विभाजन के समय विभीषिका में लाखों लोगों की जान गई, उनका यह बयान विभाजन के समय पाकिस्तान से अपना धर्म बचाकर भारत आने वाले लोगो की पीढ़ियों जो आज भारत मे रह रही है उनको पीडा पहुचाने वाला है. राहुल गांधी को देश के लोगों से माफ़ी माँगनी चाहिए.

Leave a Reply