गहलोत के मंत्री और पायलट समर्थक नेता फिर आपस में उलझे, कहा- ‘ज्ञान मत बांटिए…’

मीडिया के सामने मंत्री राजेंद्र यादव को सुनाई खरी खरीद, भीतरघात को लेकर सवाल उठाए, बोले- कांग्रेस ही हरवा रही कांग्रेस को और कुछ लोग उन्हें दे रहे थप्पी, प्रदेश मुख्यालय की बैठक में भी एक दूसरे पर साधा निशाना

rajasthan congress
rajasthan congress

Rajasthanupdats. राजस्थान के सियासी नक्शे पर एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में मतभेद खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, वहीं दूसरे ओर दोनों के समर्थित नेता भी एक दूसरे से खार खा रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में, जहां एक बैठक में गहलोत समर्थक मंत्री और पायलट समर्थक नेता एक दूसरे से भिड़ गए और ज्यादा ज्ञान न बांटने की नसीयत तक दे दी. वहीं दूसरे ने कहा कि राज्य में कई ऐसे जिले हैं जहां कांग्रेस ही कांग्रेस को हरवाने का काम कर रही है. हालांकि बाद में बीच बचाव के बाद दोनों को शांत कराया गया. इसके बाद कांग्रेस नेता ने मीडिया के समक्ष मंत्री महोदय पर जमकर निशाना साधा और एक बार फिर ज्यादा ज्ञान ने बांटने की नसीयत देते हुए कहा कि उन्हें साथ लेकर चलने की जगह भीतरघात करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कहनी चाहिए.

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जयपुर ग्रामीण की फीडबैक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में सह प्रभारी सचिव अमृता धवन और मंत्री राजेंद्र यादव मौजूद थे. यहां पायलट समर्थित विद्याधर चौधरी ने मंत्री राजेंद्र यादव को ज्यादा ज्ञान न बांटने की नसीयत दे दी. चौधरी ने बैठक में कांग्रेस को हरवाने और भीतरघात करने वाले ताओं को अहमियत देने पर सवाल उठाए. साथ ही साथ मीडिया के सामने मंत्री को खरी खरी भी सुनाई.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विद्याधर चौधरी ने कहा कि मंत्री राजेंद्र यादव कांग्रेस को हरवाने वाले लोगों की जगह मुझे ही ज्ञान बांट रहे थे कि हरवाने वालों को साथ लेकर चलूं. मंत्री ने मुझे कहा कि आप बड़े हो और बड़ा मन करके ऐसे लोगों को साथ लेकर चलो, मतलब जिन्होंने मुझे ​हराया मैं उन्हें साथ लूं. पार्टी उम्मीदवार को हरवाने वालों को नसीहत देने की जगह मुझे ही ज्ञान बांटने का क्या मतलब. मंत्री को तो यह कहना चाहिए था कि कांग्रेस को हराने वालों को तो बा​हर कीजिए.

यह भी पढ़ेंः खोदा पहाड़, निकली चुहिया है 100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा

चौधरी  यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि हम गुणगान करें तब तो राजी, हकीकत कह दो तो नाराज. यह नहीं चल सकता. कांग्रेस को हरवाने वालों की पहचान करना बहुत जरूरी है. सह प्रभारी यह देखें कि कांग्रेस को हरवाने वाली ताकतें कौन हैं. ऐसी ताकतों को पहचान करके कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए. टिकट किसको दें, यह क्षेत्र के जीते हुए पदाधिकारी तय करें.

वहीं मंत्री महोदय को आईना दिखाते हुए विद्याधर चौधरी  ने कहा कि फुलेरा में 18 साल से कांग्रेस हार रही है, जबकि ह​कीकत यह है कि वहां कांग्रेस बीजेपी की तुलना में दोगुनी है. वहां कांग्रेस को कांग्रेस ही हरवा रही है. कांग्रेस को हराने में कई लोग लगते हैं और उन्हें हरवाने के लिए हमारे ही नेता प्रोत्साहन देते हैं. ऐसे लोगों को मैं उजागर करूंगा.

बैठक में भी मंत्री-नेता ने एक दूसरे पर साधा निशाना

कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने के लिए हुई बैठक में सह प्रभारी सचिव अमृता धवन के सामने गहलोत खेमे के मंत्री राजेंद्र यादव और पायलट समर्थक कांग्रेस नेता विद्याधर चौधरी ने एक दूसरे पर निशाना साधा. बैठक में विद्याधर चौधरी ने कहा. कांग्रेस में ऐसे भी लोग हैं, जो पार्टी को हराने वालों के थप्पी लगाते हैं कि बादशाह लगा रहे. मैं ऐसे लोगों को एक्सपोज करूंगा, मेरा उद्देश्य यही है. बाकी हारना जीतना चलता रहता है. मुझे हारने जीतने की परवाह नहीं है.

इस पर मंत्री यादव ने कहा कि आप बड़े परिवार से हो. आप बड़ा मन रखकर सबको साथ लेकर चलिए. मंत्री की इस नसीहत पर विद्याधर चौधरी बिफर गए. उन्होंने कहा कि न मेरे को एमएलए बनने का शौक है. ऐसा नहीं है कि एमएलए बनो, तभी मेरी ऊपर जाकर मोक्ष होगी. मुझे पार्टी प्लेटफार्म पर ऊपर वाला भी पूछेगा तो मैं कहूंगा. इसका अधिकार कोई छीन नहीं सकता. हराने वाला बादशाह कौन है. हमारे जीते हुए प्रतिनिधियों को बुलाकर पूछा जाए ​कि बताओ कांग्रेस क्यों हारती है.

Google search engine