मुख्यमंत्री के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे आए कोरोना की चपेट में, खुद ने दी जानकारी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे पाए गए हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके कोविड-19 पॉजिटिव होने की दी जानकारी, ठाकरे ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने के लिए है कहा, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा- कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद, मैंने कोरोना की जांच करवाई, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें, कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें