महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर आया भारी उबाल, हाल ही में हटाए गए मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने किया बड़ा खुलासा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देहमुख पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के लिए कहा था, अनिल देशमुख ने यह राशि सचिन वाझे से प्रत्येक महीने बार, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से उगाही करने के लिए कहा था,’ परमबीर सिंह के आरोप पर अनिल देशमुख ने कहा- एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन केस में सचिन वाझे के सीधे लिंक आ रहे हैं सामने, परमबीर सिंह को डर है कि इसके कनेक्शन उसके पास पहुंच जाएंगे, इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए ये झूठे आरोप लगाए हैं.” वहीं परमवीर सिंह के आरोपों के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफा लेते हुए उन्हें तुरन्त हटाने की मांग की है