PM मोदी की तुलना प्रभु श्रीराम से करने के बाद अब रावत ने युवतियों के फटी जींस पहनने पर जताई नाराजगी: उत्तराखंड में अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, हाल ही में दो दिन पहले पीएम मोदी की तुलना प्रभु श्रीराम से करने के बाद आज फिर तीरथ का एक बयान बना चर्चा का विषय, युवतियों के फटी जींस पहनने पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए बोले तीरथ सिंह- महिलाओं को नहीं पहनना चाहिए फटी जींस, यह हमारी देश की न सभ्यता है और न ही संस्कार,’ इसके साथ ही तीरथ सिंह ने युवाओं में बढ़ती जा रही नशे की आदत को रोकने का भी किया आह्वान किया, देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यक्रम के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा- संस्कारित बच्चे जीवन में कभी असफल नहीं होते हैं

Img 20210317 Wa0128
Img 20210317 Wa0128

Leave a Reply