“तू खींच मेरी फ़ोटो…..”, विधानसभा में बीजेपी विधायकों के निवेदन को टाल नहीं पाए PCC चीफ डोटासरा: विधानसभा में आज फिर देखने को मिला रोचक नजारा, फ़ोन टैपिंग मामले पर चर्चा के दौरान है हंगामें के बाद वैल में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, इस पर सभापति के सदन की कार्यवाही स्थिगत करने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आए आपस में मजाक के मूड में, इसी दौरान बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने किया वहां खड़े गोविंद सिंह डोटासरा से आग्रह, धरने पे बैठे बीजेपी विधायकों की एक फोटो खींचने का आग्रह, इस पर लाहोटी के आग्रह को टाल नहीं पाए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- ‘अभी खींच देते हैं फ़ोटो, क्या दिक्कत है मुझे फोटो खींचने में?’, लेकिन कुछ चाहने वाले दोस्त विधायकों ने डोटासरा की फ़ोटो खींचते हुए की भी खींच ली फ़ोटो, अब आपस में फ़ोटो की चल रही है शेयरिंग

Img 20210317 Wa0159
Img 20210317 Wa0159

Leave a Reply