नए साल पर मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला, इन्दिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए बढ़ाया गया अनुदान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, सीएम गहलोत ने फैसले की जानकारी देते हुए किया ट्वीट- ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना के तहत प्रति थाली अनुदान की राशि 12 रूपए से बढ़ाकर 17 रूपए करने का किया है मानवीय निर्णय, नववर्ष पर इस निर्णय से खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों के दृष्टिगत इन्दिरा रसोई के संचालन में होगी सुगमता, इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 358 इन्दिरा रसोइयों को 5 रूपए प्रति थाली मिलेगा अतिरिक्त अनुदान, राज्य सरकार इस पर प्रतिवर्ष 27.63 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय व्यय भार करेगी वहन, लाभार्थी से लिए जाते रहेंगे पूर्ववत् 8 रूपये प्रति थाली, योजना में अब तक 4.79 करोड़ भोजन की थाली जा चुकी है परोसी, इनमें से लगभग 1.25 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क भोजन गया है परोसा, कोरोना काल में यह रसोई जरूरतमंदों, रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए साबित हुई है काफी उपयोगी, 71 लाख संक्रमितों एवं जरूरतमन्दों को कराया गया निशुल्क भोजन’