मरुधरा में फिर एक ‘शौकीन सीडी’ की चर्चा, पश्चिम के बाद अबकी बार पूर्वी राजस्थान में सियासी भूचाल आना तय!: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच मरुधरा के राजनीतिक गलियारों में एक अश्लील सीडी की चर्चा ने बढ़ाया सियासी पारा, 10 साल पहले पश्चिमी राजस्थान की सियासत में भूचाल लेकर आई थी एक सेक्स सीडी, इस बार पूर्वी राजस्थान के एक जिले की होटल में ऐसी ही एक और सीडी बनने की चर्चा, इस होटल में सत्ता और विपक्ष के सियासी दिग्गजों का रहा है काफी आना-जाना, सीडी के लीक होने की चर्चा मात्र से आने लगी है सियासी गर्माहट, पहले भी कई सियासी चर्चाओं की गवाह रही है ये होटल, जिनकी बनी है सीडी उन नेताओं ने तो साध ही ली है चुप्पी साथ ही अन्य युवा नेताओं में भी मचा हुआ है हड़कंप, ‘शिकार’ नेताओं से जुड़े सिपहसालार ले चुके हैं होटल की कई बार टोह, सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा, इस सीडी के बाहर आने के बाद फिर ‘भंवरीकांड जैसा सियासी बवंडर’ के उठना माना जा रहा है तय
RELATED ARTICLES