पंजाब में केजरीवाल ने खोला सियासी वादों का पिटारा तो वहीं कांग्रेस को दिया ये बड़ा झटका

कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव, एससी समाज को की साधने की कोशिश, किये 4 वादे- बाबा साहेब का सपना पूरा कर, देश के सभी बच्चों को देंगे अच्छी शिक्षा, बनाएंगे वाल्मीकि समाज का Shrine Board, सफाई कर्मचारियों को करेंगे पक्का,तो वहीं Manual Scavenging करेंगे बंद

केजरीवाल ने पंजाब में खेला SC कार्ड
केजरीवाल ने पंजाब में खेला SC कार्ड

Politalks.News/Punjab. आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है. तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पंजाब (Punjab) में एक के बाद एक रैलियां कर अपनी पार्टी को मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी सत्ता में आने के लिए बेक़रार है. पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले 3 दिन से पंजाब में डेरा डाले बैठे हुए हैं. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने आज अमृतसर पहुंच श्री राम तीर्थ में माथा टेका. इस दौरान केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

पंजाब में पार्टी को मजबूत स्थित में लाने के लिए अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं. कांग्रेस में छिड़ी आंतरिक कलह को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ये अच्छे से जानते हैं कि पंजाब की सत्ता पाने के लिए उनके पास इससे अच्छा मौका कोई और होगा ही नहीं. शनिवार को अमृतसर पहुंच अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले श्री राम तीर्थ में माथा टेका और प्रदेश की जनता से 4 वादे भी किये. अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेलते हुए घोषणा की और कहा कि, ‘पंजाब में अगर हमारी सरकार आती है तो हम एससी समाज के बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी.’

यह भी पढ़े: चन्नी ने पीटी सिद्धू की बात! पुलिस का हौसला बढ़ाते हुए मारा ‘गीली पतलून’ पंच, कैप्टन ने भी घेरा जमकर

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘मैंने कसम खाई है कि अपने जीवन में देश के हर एक बच्चे को, चाहे वह कितने भी गरीब हो, उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाऊंगा. बाबा साहब का सपना मैं पूरा करूंगा. कांग्रेस की तर्ज पर दलित कार्ड खेलते हुए अरविंद केजरीवाल ने 4 बड़ी घोषणाएं की और कहा कि, ‘हमारा पहला वादा है बाबा साहेब का सपना पूरा कर, देश के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे’. हमारा दूसरा वादा है कि हमारी सरकार आने पर हम वाल्मीकि समाज का Shrine Board बनाएंगे.’ केजरीवाल ने तीसरा वादा करते हुए कहा कि, ‘सत्ता में आने पर हम सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे. हमारा चौथा वादा है कि जो सीवरेज मैन सीवर में घुसकर साफ सफाई कर रहे हैं, उन्हें नई मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि वह सीवर में ना घुसकर काम करें.

अमृतसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने वैष्णों देवी में हुए हादसे को दुःखद बताया. केजरीवाल ने कहा कि, ‘नए साल पर पवित्र वैष्णों देव  मंदिर के दर्शन करने गए लोगों के साथ दर्दनाक दुर्घटना हुई है. इसमें कई लोगों की जान चली गई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो सभी को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों को जल्द ठीक करें.’ इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: जनता के लिए कौन है उपयोगी और कौन अनुपयोगी? यूपी के चुनावी सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने

केजीरवाल ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार को ना बेअदबी की चिंता, ना नशे की चिंता है, बस कुर्सी की गंदी लड़ाई चल रही है. इन्हें मजीठिया पर FIR करने में 5 साल लग गए. Anticipatory Bail Reject होने के बाद भी इनकी गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. ना जाने किस तरह कांग्रेस की ये सरकार काम कर रही है.’ इस दौरान कांग्रेस के सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. पंजाब प्रधान भगवंत मान और राघव चड्ढा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान मजीठिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ड्रग और बेअदबी जैसे मुद्दों का हल ना होने के कारण मैंने कांग्रेस से नाता तोड़ा है.’

Leave a Reply