अमित शाह के कांग्रेस पर किए वार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- मोदी व शाह ने बीजेपी और एनडीए सरकार को हाइजैक कर लिया है, वहां अन्य नेताओं के लिए अब कोई जगह नहीं है, बीजेपी शासन के केवल 6 साल हुए हैं, हम देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने, इस देश के लोकतांत्रिक, जातीय और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ दिया है, पिछले तीन दशकों से गांधी परिवार के किसी भी व्यक्ति ने सत्ता की कोई भी स्थिति नहीं संभाली है, बल्कि उन्होंने हमेशा मेरे जैसे कांग्रेस पार्टी के कैडर और जमीनी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित और सशक्त किया है, सभी विपक्षी दलों में से मोदी और अमित शाह केवल कांग्रेस के बारे में चिंतित हैं, उनकी असुरक्षा और भय स्पष्ट है, शाह सहित सभी जानते हैं यह बात

Img 20200625 175442
Img 20200625 175442
Google search engine