पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के एक ट्वीट से मध्य प्रदेश में मचा सियासी संग्राम: सीएम शिवराज सिंह ने पटवारी के साथ-साथ सोनिया गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के एक घटिया नेता ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को अपने ट्वीट में प्रदर्शित किया, जब पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मना रहा था, तब ऐसा ट्वीट करना कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्रियां पैदा हो गईं, आखिर कहां तक जायज है? क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है? क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है? अपने इस घटिया कृत्य के लिए इस नेता को पार्टी से बाहर कर सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए
RELATED ARTICLES