कोरोना के बूस्टर डोज के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा…: देश भर में कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत का माहौल, ऐसे में राज्य सरकारें केंद्र सरकार से कर रही है बूस्टर डोज की मांग, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, ट्वीट कर कहा- ‘प्रदेश के कोविड एक्सपर्ट ग्रुप की राय पर 19 नवंबर एवं 6 दिसंबर को पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री जी को केन्द्र सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने का किया था निवेदन, विशेषज्ञों की राय को मानकर हमने सबसे पहले की बूस्टर डोज की मांग, अब कई अन्य राज्यों ने भी बूस्टर डोज के लिए केन्द्र सरकार से की है मांग, WHO ने भी बूस्टर डोज लगाने की की है सिफारिश क्योंकि शुरुआत में वैक्सीन लगवा चुके लोगों का एंटीबॉडी लेवल होता जा रहा है कम, ऐसे में भारत सरकार से है पुनः निवेदन कि बूस्टर डोज के बारे में जल्द फैसला लेकर दिशा-निर्देश करें जारी’